
जैसा कि अभी हाल ही में माहौल के ऊपर से चुनावी रंगत उतरी है और गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव ससंपन्न हुए | ये दोनों राज्यों के चुनाव कांग्रेस ने अपने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में लडे लेकिन कांग्रेस का समय शायद अभी पूरी तरह से अच्छा नहीं आया है इसलिए इतनी मेहनत के बाद भी सिर्फ निशारा ही कांग्रेस की झोली में आई है और दोनों जगह भाजपा ने अपना बहुमत साबित करके सरकार बना ली है |
लेकिन अभी राजस्थान से जो खबर आरही है वो कांग्रेस के लिये बड़ी खुशखबरी बनकर आई है | दरअसल राजस्थान के अंदर अभी हाल ही में उपचुनाव संपन्न हुए हैं और यहाँ पर कांग्रेस ने भाजपा को बहुत बड़ा झटका देते हुए हराया है जिससे भाजपा वाले थोडा सा ग़मगीन माहौल में हैं |
उपचुनाव में कांग्रेस ने ऐसे मारी बाजी
यहाँ राजस्थान के अंदर अभी हाल ही में जिला परिषद्,पंचायत समिति और नगरपालिकाओं के वार्ड सदस्यों के लिये उपचुनाव किये गये थे जिनमे कांग्रेस ने एक बड़ी जीत दर्ज कराई है | कांग्रेस की इस जीत से राज्य की भाजपा की वसुंधरा सरकार को झटका लगा है क्योकि उन्हें अपनी जमीनी स्तर की हकीकत की मालूमात हो गयी है |
यहाँ पर नगरपालिका के 14 वार्ड,पंचायत सदस्य समिति के 27 और जिला परिषद् के 4 वार्डों में उपचुनाव आयोजित किये गये थे जिनके नतीजे आउट हो चुके हैं | नतीजे कुछ ऐसे थे कि कांग्रेस में एक ख़ुशी की लहर देखी गयी क्योकि यहाँ पर उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके जीत हासिल की थी और वहीँ भाजपा वालों की तगड़ी हार की वजह से वो सोग मानते हुए देखे गये हैं |
सारी सीटों पर कांग्रेस ने किया कब्ज़ा
यहाँ पर कांग्रेस ने न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि ऐसी जीत हासिल हुई कि किसी के लिये जीतने को कुछ बचा ही नहीं | यहाँ चुनाव आयोजित होने वाली भीलवाडा,बांसवाडा,जालौर और करौली में कांग्रेस ने लोगों का भरोसा जीतते हुए एक बड़ी जीत दर्ज कराई है |
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि यहाँ इस राज्य में लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की एक सीट के लिए जल्दी ही उपचुनाव होने वाला है |
इसके अलावा इस राज्य में 2018 में विधानसभा के चुनाव आ ही गये हैं | ऐसा राजनैतिक विशेषज्ञों द्वारा कहा जा रहा है कि ये उपचुनाव आने वाले चुनावों के लिए भाजपा के लिए एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन करेंगे | जिला परिषद् के उपचुनावों के अलावा और जो भी उपचुनाव थे उनमे भी भाजपा के कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया और हार का सामना करना पड़ा |
देखिये वीडियो:-
Source-http://webkhabar.in/slidernews.php?sid=36&seq=1
शेयर करें