
इस समय ऐसा समय भाजपा का चल रहा है कि मोदी और शाह को भी कभी कभी लगता होगा कि चुनाव जीतने केबाद जिस तरह से हम लोगों ने सत्ता के नशे में चूर होकर जो निर्णय लिए और उनसे लोगों का नुकसान हुआ लेकिन फिर भी हमने उन्हें एतिहासिक और जरुरी बताकर लोगों से मनवा लिया लेकिन उन सबको जनता अब समझ चुकी है और उसी की बदौलत है कि गुजरात चुनाव में एड़ी चोटी का दम लगाने के बाद भी कहीं से दूर दूर तक भाजपा को जीतने की कोई उम्मीद नजर नहीं आरही है |
हर जगह है एक ही चर्चा कि वोट किसे दें
चूँकि चुनाव में अब ज्यादा दिन बचे नहीं है तो ऐसे में गुजरात के सोमनाथ मंदिर और उसके आस पास के इलाकों मे चुनावों को लेकर लोगों में सरगर्मी खूब बढती हुई देखी जा रही है | यहाँ पर जैसे जैसे नेताओं का दौरा हो रहा उसके आधार पर वोटों के रुझान भी बदले जा रहे हैं और उनको लेकर तरह तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं| सोमनाथ मंदिर से बिलकुल सटा हुआ गाँव है बिरावल और यहाँ के कोलीवाड इलाके में हनुमान मंदिर के सामने की चाय वाली दूकान पर चौवीसों घंटे बस यही बात चलती रहती है कि अब कि बार वोट किसको देना है |
आम लोगों ने साफ़ इन्कार किया भाजपा को वोट देने के लिए
जब इस बारे में वहां पर आम लोगों से बात की गयी तो कोली समाज से ताल्लुख रखने वाले मोहन भाई वायलो ने कहा कि मोदी तो भगवान हैं लेकिन इस सीट पर भाजपा ने जो उम्मीदवार उतारा है वो हम लोगों को पसंद नहीं आरहा है और वहीँ कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में विमल चूडासमा को उतारा है जो कोली समुदाय से ही सम्बन्ध रखते हैं तो ऐसे में सब लोग उनके ही बारे में वोट देने पर विचार कर रहे हैं |
लोग चाहते हैं कि कांग्रेस ही जीते
मोहन भाई ने जो बाते कहीं उससे उनके समाज के अंदर चल रहे विरोधभास और अंतर्द्वंद को साफ़ साफ़ देखा जा सकता है | मोहन भाई ने कहा भी कि वो पिछली तमाम सालो से भाजपा को वोट देते हुए आये हैं लेकिन वो अबकी बार इससे खफा है और भाजपा को वोट नहीं देंगे | उन्होंने कान्ग्रेस के प्रत्याशी को अपना भाई कहते हुए वोट देने की बात कही है |
कोली ही समाज के भाई अर्जन थारेचा ने कहा कि वो चाहते हैं कि भले ही अगर गुजरात में भाजपा की सरकार बनती है तो बन जाए लेकिन सोमनाथ की सीट से कांग्रेस को ही जिताएंगे | ये लोगों का कांग्रेस पर इतना भरोसा चुनाव के नतीजे अपने आप ही कहता है और भाजपा की चिंता बढ़ा देता है |
देखिये वीडियो:-
SOurce-http://exposekhabar.com/modi-ko-bhagwan-manne-wala-yah-group-ab-rahul-gandhi-ke-sath/
शेयर करें